Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, May 7, 2021

पीसीएस-2021 प्री परीक्षा टलवाने की मुहिम तेज

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा के खिलाफ प्रतियोगी एकजुट हो गए हैं। प्रतियोगी मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम व आयोग के अधिकारियों को ई-मेल से पत्र भेजकर परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया में ‘सुनो प्रतियोगियों की व्यथा’ नामक मुहिम चलाई जा रही है। कोरोना

पीसीएस-2021 प्री परीक्षा टलवाने की मुहिम तेज


संक्रमण की भयावह स्थिति का हवाला देते हुए प्रतियोगी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। इसके मद्देनजर प्रतियोगियों ने जल्द आयोग के सचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा-2021 की तारीख 13 जून को प्रस्तावित किया है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है।

पीसीएस-2021 प्री परीक्षा टलवाने की मुहिम तेज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link