Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, May 10, 2021

डिजिटल इंडिया’ में मोबाइल फोन और लैपटॉप गैर-जरूरी आइटम, लोग कर रहे घरों से काम, लेकिन मोबाइल व लैपटॉप नहीं खरीद सकते

 नई दिल्ली: लॉकडाउन में घर से काम करने के कारण मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे आइटम की जरूरत बढ़ जाती है। लेकिन इस दौरान अगर मोबाइल फोन या लैपटाप खराब हो गया है तो आपको नए के लिए लॉकडाउन खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया के प्रोत्साहन में जुटी है और दूसरी तरफ मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स को गैर-जरूरी चीज मानती है।

डिजिटल इंडिया’ में मोबाइल फोन और लैपटॉप गैर-जरूरी आइटम, लोग कर रहे घरों से काम, लेकिन मोबाइल व लैपटॉप नहीं खरीद सकते


इन दिनों कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति है और उन राज्यों में रिटेल दुकानें बंद होने से मोबाइल की खरीदारी ऑफलाइन तरीके से नहीं हो सकती है। वहीं ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति दी गई है। इसलिए ऑनलाइन भी मोबाइल या लैपटॉप नहीं खरीदा जा सकता है। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पिछले तीन सप्ताह से दिल्ली में लॉकडाउन चल रहा है तो महाराष्ट्र में उससे पहले से। कई अन्य राज्यों में भी लॉकडाउन शुरू हो गया है।


ई-कॉमर्स कंपनियों के मुताबिक लॉकडाउन वाले राज्यों में उन्हें मोबाइल फोन समेत कोई गैजेट्स बेचने की इजाजत नहीं है, इसलिए वे ऑर्डर नहीं ले रहे हैं। मंत्रलय सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन में मोबाइल फोन व गैजट्स की ऑफलाइन बिक्री बंद है, इसलिए इन आइटम के ऑनलाइन बिक्री की अनुमति नहीं दी गई है ताकि ऑफलाइन कारोबारियों को व्यापार का नुकसान नहीं हो।


सीआइआइ के नेशनल आइसीटीई मैन्यूफैक्चरिंग कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा ने बताया, उन्होंने सरकार से मोबाइल को जरूरी चीज की सूची में शामिल करने की मांग की है। वर्क फ्रॉम होम के बढ़ते चलन को देखते हुए मोबाइल व लैपटॉप अब जरूरी चीजों में शामिल हो चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान मोबाइल फोन व गैजेट्स के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बिक्री बंद होने से बिक्री में गिरावट आई है।


वाणिज्य व उद्योग मंत्रलय सूत्रों के मुताबिक फिलहाल किस वस्तु को जरूरी और किन्हें गैर-जरूरी चीजों की श्रेणी में शामिल करना है, यह राज्यों पर निर्भर करता है। लेकिन बाद में मोबाइल फोन को जरूरी वस्तु की श्रेणी में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। औद्योगिक संगठनों के अनुमान के मुताबिक इस वर्ष भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या 76 करोड़ हो जाएगी।


’>>लोग कर रहे घरों से काम, लेकिन मोबाइल व लैपटॉप नहीं खरीद सकते


’>>इन आइटमों को जरूरी वस्तुओं की सूची में शामिल करने की मांग

डिजिटल इंडिया’ में मोबाइल फोन और लैपटॉप गैर-जरूरी आइटम, लोग कर रहे घरों से काम, लेकिन मोबाइल व लैपटॉप नहीं खरीद सकते Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link