Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, May 11, 2021

चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई न करे प्रशासन

 बहराइच : उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है। संगठन ने त्रिस्तरीय पंचायत ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षामित्रों व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने की मांग की है।

चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई न करे प्रशासन


संगठन के जिला प्रवक्ता अनवरुल रहमान खान ने अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित शिक्षा मित्र व अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई न करे। उनका कहना है कि कोविड काल में शिक्षा मित्र और अन्य कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराया। ड्यूटी में लगे कुछ शिक्षा मित्र व कर्मचारी कोविड से पीड़ित होने तथा अन्य कई बीमारियों से ग्रसित होने के चलते ड्यूटी में शामिल नहीं हो सके। यह लोग जानबूझकर नहीं, बल्कि विषम परिस्थिति के कारण अपने तैनाती स्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाय।

चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई न करे प्रशासन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link