Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, June 18, 2021

प्राइमरी स्कूलों में अब 14 रजिस्टर रखेंगे शिक्षक

 गोरखपुर : परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को अब 40 की जगह सिर्फ 14 रजिस्टर रखने होंगे। शिक्षण हित में उठाए गए इस कदम को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब तक विद्यालयों में 40 से अधिक रजिस्टर व्यवहार में लाए जा रहे थे। अब इनकी संख्या घटाकर 14 की जा रही है । इनमें शिक्षक डायरी, उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, समेकित निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका, स्टाक पंजिका, आय व्यय पंजिका, चेक इश्यू पंजिका, बैठक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, बाल गणना पंजिका, पुस्तकालय तथा खेलकूद पंजिका शामिल है।

प्राइमरी स्कूलों में अब 14 रजिस्टर रखेंगे शिक्षक


बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।

प्राइमरी स्कूलों में अब 14 रजिस्टर रखेंगे शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link