Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, June 8, 2021

शिक्षकों की 5800 पदों पर भर्ती के लिए 4 जून से करें आवेदन, देखें details

 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की 5800 से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी। 

ये वैकेंसी इंग्लिश, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी विषयों में टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- महिला व पुरुष दोनों) के लिए है। 

शिक्षकों की 5800 पदों पर भर्ती के लिए 4 जून से करें आवेदन, देखें details


इन पदों के लिए dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून 2021 यानी कल से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई है। 


पद व वैकेंसी का ब्योरा - कुल पद - 5807

टीजीटी (बंगाली) महिला- 1

टीजीटी (इंग्लिश) पुरुष- 1029

टीजीटी (इंग्लिश) महिला- 961

टीजीटी (उर्दू) पुरुष- 346

टीजीटी (उर्दू) महिला - 571

टीजीटी (संस्कृत) पुरुष - 866

टीजीटी (संस्कृत) महिला - 1159

टीजीटी (पंजाबी) पुरुष - 382

टीजीटी (पंजाबी) महिला - 492


वेतनमान 


ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर - 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4600/-


चयन


वन टियर / टू टियर एग्जाम स्कीम एवं स्किल टेस्ट (जहां भी आवश्यक होगा)। 


आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। 

महिलाओं और SC / ST / PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ऊपर दिए गए पदों के लिए परीक्षा की तिथियां बाद में जारी की जाएंगी।

DSSSB ने कुछ दिनों पहले निकाली थी 7236 पदों पर भर्ती, जारी है आवेदन की प्रक्रिया

डीएसएसएसबी ने कुछ दिनों पहले टीजीटी, पटवारी, हेड क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर, असिस्टेंट टीचर के 7236 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया। 

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया जारी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर जाकर 24 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 

शिक्षकों की 5800 पदों पर भर्ती के लिए 4 जून से करें आवेदन, देखें details Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link