Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, June 14, 2021

परिणाम जारी न होने पर अभ्यर्थियों ने दी विधानभवन घेराव की चेतावनी, प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्ति का मामला

 लखनऊ। वर्ष 2011 के छह मंडलों के प्रधानाचार्यों के परिणाम जारी करने और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से 2013 में बिज्ञापित प्रधानाचार्य के पदों पर साक्षात्कार कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले रविवार को जीपीओ पार्क में अभ्यर्थियों की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री से परिणाम जारी कराने की मांग करते हुए

परिणाम जारी न होने पर अभ्यर्थियों ने दी विधानभवन घेराव की चेतावनी, प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्ति का मामला


अभ्यर्थियों ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो विधानभवन का घेराब किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के प्रांतीय मंत्री डॉ. संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि 2011 में हुई 400 पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम चयनबोर्ड उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के बाद भी जारी नहीं किया जा रहा है। वहीं 2013 मे 599 पदों पर विज्ञापन चयनबोर्ड ने निकाला था, लेकिन सात बर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक साक्षात्कार नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड की लापरबाही से प्रदेश के करीब तीन हजार माध्यमिक स्कूलों में नियमित प्रधानाचार्यों की कमी है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री इसका संज्ञान नहीं लेते हैं तो हम लोग चयनबोर्ड और विधानसभा का घेराव करेंगे। बैठक में डॉ आनंद त्रिपाठी, डॉ.पीके सिंह, डॉ. प्रशिशा श्रीवास्तव व ममता पांडेय समेत कई लोग शामिल हुए।

परिणाम जारी न होने पर अभ्यर्थियों ने दी विधानभवन घेराव की चेतावनी, प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्ति का मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link