Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, June 17, 2021

यूपी में एक दर्जन से अधिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले

 लखनऊ : शासन ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के 18 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें से 13 अधिकारियों का तबादला पदोन्नति के कारण हुआ है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गौतमबुद्धनगर के प्राचार्य संजय कुमार उपाध्याय को प्रयागराज स्थित राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान का प्रभारी निदेशक बनाया गया है। उन्हें सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अब तक यह जिम्मेदारी निभा रहे अनिल भूषण चतुर्वेदी को एससीईआरटी, लखनऊ में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात किया गया है।

यूपी में एक दर्जन से अधिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले


बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज में संयुक्त सचिव रहे विजय शंकर मिश्र अब प्राचार्य डायट सोनभद्र होंगे, जबकि डायट मुजफ्फरनगर के उप प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अब डायट अमरोहा के प्राचार्य की जिम्मेदारी संभालेंगे। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ में सहायक उप शिक्षा निदेशक सूर्य प्रकाश जायसवाल अब वहीं पर सहायक निदेशक होंगे। आइएएसई प्रयागराज में प्रवक्ता अशोक नाथ तिवारी डायट सिद्धार्थनगर के उप प्राचार्य तैनात किए गए हैं। डायट मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ प्रवक्ता अल्ताफ बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के संयुक्त सचिव होंगे।

यूपी में एक दर्जन से अधिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link