Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, June 17, 2021

टीजीटी-पीजीटी की नई शिक्षक भर्ती में कम हो गए पद

 प्रयागराज डीआईओएस के खेल में ही टीजीटी-पीजीटी 2021 में शिक्षकों के पद कम हो गए चयन बोर्ड ने पिछले साल शासन को प्रशिक्षित स्नातक के 12949 और प्रवक्ता के 2609 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा था लेकिन 29 अक्टूबर को पहली बार विज्ञापन जारी हुआ तो पद घटकर 15508 रह गए। उसके बाद 15 मार्च को संशोधित विज्ञापन जारी हुआ तो पदों की संख्या घटकर 15198 रह गई। इस दौरान डीआईओएस से मिली रिपोर्ट के आधार पर चयन बोर्ड को पद कम करने पड़े।

टीजीटी-पीजीटी की नई शिक्षक भर्ती में कम हो गए पद


टीजीटी-पीजीटी की नई शिक्षक भर्ती में कम हो गए पद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link