लखनऊ : मदरसा बोर्ड ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मदरसे बंद कर आनलाइन पढ़ाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मदरसा शिक्षकों को आनलाइन पढ़ाने में कोई दिक्कत न हो इसलिए उन्हें प्रशिक्षण देने की तैयारी है। प्रशिक्षण में मदरसा शिक्षकों को ऐसे माड्यूल बनाने सिखाए जाएंगे जिससे वे आसानी से छात्रों को पढ़ा सकें। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की मदद ली जाएगी। जिन छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं उन्हें किस तरह पढ़ाया जाए इस पर भी मदरसा बोर्ड विचार कर रहा है।

