Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, June 8, 2021

जुलाई से मिले कर्मियों का महंगाई भत्ता

 गोरखपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जुलाई से महंगाई भत्ता देने की मांग की है। परिषद एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त आनलाइन बैठक में कर्मचारियों ने यह मांग उठाई। कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि सभी को जल्द ही भत्ता दिया जाए।


जुलाई से मिले कर्मियों का महंगाई भत्ता



बैठक में परिषद के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मंत्री अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, वरुण वैरागी, शब्बीर अली, आदिल अहमद ने कहा कि वर्तमान सरकार पेंशनरों एवं कर्मचारियों की अधिकार पिछले डेढ़ साल से छीन लिया है। 75 हजार करोड़ रुपये महंगाई भत्ता बकाया है। इसे अब कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार ने यह भत्ता जुलाई 2021 में देने का वाद किया था। इसमें हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। जल्द से जल्द केंद्र एवं प्रदेश सरकार तीन किस्तों की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में कई कर्मचारियों का निधन हो गया। कर्मचारी रात-दिन काम कर रहे हैं और लोगों को इस महामारी से बचा रहे हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार महंगाई भत्ता देने सहित अन्य मांगें यदि नहीं मानेगी पेंशनर्स अधिकारी एवं कर्मचारी, सभी मिलकर संघर्ष करेंगे। इसकी जिम्मेदारी केंद्र एवं राज्य सरकार की होगी। आनलाइन बैठक में ई. बृजेश द्विवेद, अनिल किशोर पांडेय, सब्बीर अली, लाल साहब सिंह, रोहित पांडेय, फसीउल्लाह, विनोद पांडेय, मदन मुरारी शुक्ल, गोविन्द, तारकेश्वर शाही, अरुण दिवेदी आदि शामिल हुए।

जुलाई से मिले कर्मियों का महंगाई भत्ता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link