लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 की मतदाता सूची पुनरीक्षण और मतदान से जुड़े कार्यों के लिए शिक्षा मित्रों को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त नहीं किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने शिक्षा मित्रों को बीएलओ नियुक्त न करने, पहले से बीएलओ नियुक्त शिक्षा मित्रों को हटाकर अन्य कर्मचारियों को बीएलओ बनाने के दिए हैं। प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 1.63 लाख बूथ है। प्रत्येक बूथ पर एक बीएलओ नियुक्त किया जाता है। हर जिले में बड़ी संख्या में शिक्षा मित्रों को बीएलओ नियुक्त किया गया है। निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शिक्षा मित्रों को बीएलओ नियुक्त न करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने आयोग के इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि शिक्षा मित्रों को बीएलओ पद से हटाना गलत है।