Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, June 10, 2021

शिक्षक और वयस्कों की शिक्षा का तैयार होगा नया पाठ्यक्रम

 नई दिल्ली: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अब सिर्फ स्कूली शिक्षा का ही नया पाठ्यक्रम तैयार नहीं होगा, बल्कि शिक्षक और वयस्कों की शिक्षा के लिए भी नया पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। शिक्षा मंत्रलय ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा कि सभी राज्यों के मौजूदा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीआरईटी) को भी इसे लेकर निर्देशित करने को कहा है।

शिक्षक और वयस्कों की शिक्षा का तैयार होगा नया पाठ्यक्रम


मंत्रलय ने इस संबंध में एनसीइआरटी और एससीइआरटी ने स्कूली शिक्षा के साथ बच्चों की शिक्षा, शिक्षकों की शिक्षा (टीचर्स एजुकेशन) और वयस्कों की शिक्षा (एडल्ट एजुकेशन) से जुड़ी भी नई पाठ्यक्रम सामग्री तैयार करने को कहा है। सभी राज्यों और एनसीइआरटी से इसे लेकर एक फ्रेमवर्क टीम तैयार करने को कहा है। साथ ही उन्हें इसे तैयार करते समय किन ¨बदुओं को ध्यान में रखना है। इसकी भी जानकारी दी गई है।

शिक्षक और वयस्कों की शिक्षा का तैयार होगा नया पाठ्यक्रम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link