Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 16, 2021

मई माह का वेतन न मिलने से परिषदीय शिक्षकों में रोष

 मई माह का वेतन न मिलने से परिषदीय शिक्षकों में रोष

हसनपुर (विधान केसरी)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ए जिला स्तरीय बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में परिषदीय शिक्षकों का मई माह का वेतन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक ना खातों में नहीं पहुंचने पर रोष प्रकट किया गया। इस मौके पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि जून माह के15 दिन बीत जाने के बावजूद भी मई माह का परिषदीय शिक्षकों को वेतन अभी तक

 

मई माह का वेतन न मिलने से परिषदीय शिक्षकों में रोष




प्राप्त नहीं हुआ। जिसको लेकर शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अध्यापक आर्थिक तंगी के चलते बेहद परेशान चल रहे हैं। पिछले 2 माह से परिषदीय शिक्षक चुनाव के चलते कोरोना महामारी को लेकर भयभीत हैं। जनपद में लगभग दो दर्जन शिक्षक अपनी जान गवा चुके हैं और सैकड़ों की तादात में शिक्षक कोविड-19 से पीड़ित भी रहे हैं। विभागीय हीला हवाली के चलते अभी तक वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। जल्द से जल्द वेतन दिलाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। इस अवसर पर होमपाल सिंह, प्रदीप भाटी, इरशाद अली, गौरव नागर, देवेन्र शर्मा, महताबउद्दीन, वैभव गुप्ता, विनोद कुमार, सोम सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।

मई माह का वेतन न मिलने से परिषदीय शिक्षकों में रोष Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link