Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 16, 2021

परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल एक जुलाई से खुलेंगे, आएंगे शिक्षक:- जुलाई में शुरू होंगे यह कार्य

 primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet



प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय एक जुलाई से खुलेंगे, लेकिन छात्र-छात्रओं को स्कूल बुलाने की अनुमति नहीं है। केवल शिक्षक व शिक्षणोतर कर्मचारियों को आना होगा। उन्हें विद्यार्थियों के नामांकन सहित अन्य प्रशासनिक कार्य करने की अनुमति दी गई है। छात्र-छात्रओं की आनलाइन पढ़ाई ई-पाठशाला से माध्यम से जारी रहेगी।





परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों (बेसिक) को भेजे निर्देश में कहा कि कक्षा एक से आठ तक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक व कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य के लिए आने की अनुमति दी जा रही है। विद्यालय केवल प्रशासनिक कार्य के लिए खोले जा रहे हैं। छात्र-छात्रओं का पठन-पाठन ई-पाठशाला के माध्यम से जारी रहेगा। बीती 19 मई को जारी आदेश के तहत कोरोना संक्रमण की वजह से 30 जून तक कक्षा आठ तक के विद्यालय बंद रहेंगे। एक जुलाई से शिक्षक व कर्मचारियों के आवश्यकतानुसार विद्यालय पहुंचने की अनुमति दी जा रही है। अगले आदेश तक छात्र-छात्रओं को विद्यालय में उपस्थित नहीं होना है।


एडेड स्कूलों के संबंध में प्रबंध समिति देगी निर्देश


सचिव ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में कक्षा आठ तक के मान्यता प्राप्त एडेड विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षणोतर कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में विद्यालय की प्रबंध समिति आवश्यक निर्देश देने के लिए अधिकृत होगी।


जुलाई में शुरू होंगे यह कार्य


’ शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराना


’ मध्यान्ह भोजन योजना के तहत भेजी गई परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र-छात्रओं व अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेषित करना और मिले खाद्यान्न का वितरण कराना


’ निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण


’ परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों को पूरा करना


’ मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला का संचालन


’ जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से अन्य महत्वपूर्ण कार्य व दायित्वों का संचालन

परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल एक जुलाई से खुलेंगे, आएंगे शिक्षक:- जुलाई में शुरू होंगे यह कार्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link