Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, June 5, 2021

TGT-PGT चयनितों की समायोजन सूची जल्द

 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2016 में चयनित लेकिन तैनाती से वंचित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अगले दो सप्ताह में 70 से 80 शिक्षकों का समायोजन आदेश जारी करने की तैयारी में है।


TGT-PGT चयनितों की समायोजन सूची जल्द




15 जून के आसपास चयन बोर्ड की बैठक में समायोजन पर मुहर लगने की उम्मीद है। 100 से अधिक चयनित शिक्षक विभिन्न कारणों से पदभार ग्रहण नहीं कर सके हैं। किसी को अल्पसंख्यक विद्यालय आवंटित हो गया तो कहीं तदर्थ शिक्षक की तैनाती से समस्या आई। ये शिक्षक 6 महीने से अधिक समय से भटक रहे हैं। चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से समायोजन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था। सूत्रों के अनुसार 70 से 80 शिक्षकों का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका और


जल्द पदस्थान आदेश जारी होगा।


 पटरी पर लौटने लगा चयन बोर्ड का काम: कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रभावित चल रही चयन बोर्ड की गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं। अध्यक्ष वीरेश कुमार तकरीबन सालभर बाद अगले सप्ताह चयन बोर्ड आने वाले हैं। माना जा रहा है कि टीजीटी पीजीटी 2021 की लिखित परीक्षा की तारीख भी जल्द घोषित हो सकती है।

TGT-PGT चयनितों की समायोजन सूची जल्द Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link