प्रयागराज। सरकारी विभागों में सहायक अभियंता के सैकड़ों पद खाली हैं और ज्यादातर विभाग उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को पदों का अधियाचन भी भेज चुके हैं। हालांकि आयोग ने रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है और न ही अपने संशोधित कैलेंडर में इस भर्ती परीक्षा को शामिल किया है, लेकिन उम्मीद है कि आयोग जल्द ही सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर देगा। पिछला विज्ञापन दो साल पहले 2019 में जारी किया गया था। अभ्यर्थियों को अब रिक्त पदों पर भर्ती शुरू होने का इंतजार है।
अभ्यर्थियों ने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत कुछ विभागों से रिक्त पदों के बारे में जानकारी मांगी थी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने जवाब दिया कि विभाग में सहायक अभियंता के वर्ष 2020-21 तक 144 पद खाली हैं। 144 पदों पर चयन के लिए अधियाचन शासन/उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है। वहीं, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की ओर से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी दी गई कि परिषद में सहायक अभियंता (सिविल) के 76 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है और इसकी सूचना शासन को भी दी गई है।
इसी तरह अन्य विभागों में भी सहायक अभियंता के पद रिक्त पड़े हैं और इनमें से कई विभागों ने रिक्त पदों पर चयन के लिए अधियाचन यूपीपीएससी को भेजा है। आयोग ने भी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत एक अभ्यर्थी को दिए गए जवाब में यह माना है कि यूपीपीएससी को सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के लिए शासन/विभागों से अधियाचन प्राप्त हुए हैं। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि विज्ञापन यथासमय आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।