Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 2, 2021

बीएसए के निरीक्षण में नौ शिक्षकों समेत 11 अनुपस्थित, नोटिस जारी

 महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को घुघली व सिसवा ब्लॉक के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नौ शिक्षक व दो शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों को नोटिस जारी की गई है।

बीएसए के निरीक्षण में नौ शिक्षकों समेत 11 अनुपस्थित, नोटिस जारी


बीएसए ओमप्रकाश यादव ने सर्वप्रथम घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पचरुखिया का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षिका सुलक्षणा देवी व शिक्षामित्र बालकृष्ण तिवारी अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बरवा चमैनिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यवीर, शिक्षक वंदना व अमित सोलंकी तथा शिक्षामित्र मिथिलेश मिश्रा, परतावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय छपिया में प्रधानाध्यापक पूर्णिमा सिंह तथा सिसवा ब्लॉक के ग्राम मंशाछापर कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक मुंद्रिका प्रसाद तथा शिक्षिका सुनीता यादव तथा कंपोजिट विद्यालय देवियापुर में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार व शिक्षिका नेहा अनुपस्थित मिलीं।


अनुपस्थित मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों को नोटिस जारी करते हुए सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सभी विद्यालयों के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

बीएसए के निरीक्षण में नौ शिक्षकों समेत 11 अनुपस्थित, नोटिस जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link