Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 9, 2021

वित्तीय अनियमितता में फंसे 14 प्रधानाध्यापक, लगे यह आरोप

 गोंडा : 14 प्रधानाध्यापक कंपोजिट ग्रांट सहित अन्य मद में आवंटित धनराशि को मनमाने ढंग से खर्च करने में फंस गए हैं। विद्यालयों में व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई गई है। राज्य परियोजना कार्यालय से आई टीम की जांच में राजफाश हुआ है। संबंधित पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जवाब तलब किया गया है।


वित्तीय अनियमितता में फंसे 14 प्रधानाध्यापक, लगे यह आरोप



टीम ने कर्नलगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय काशीपुर पूरे शुक्लन का निरीक्षण किया था। यहां कंपोजिट ग्रांट के 50 हजार रुपये का बिल वाउचर सही नहीं पाया गया। सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं मिली। दस हजार रुपये से क्रय की गई खेल सामग्री की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं। मिली। हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय बालपुर प्रथम में टीम को कंपोजिट ग्रांट से संबंधित अभिलेख नहीं दिखाया गया। यही नहीं, यहां पुस्तकालय व खेल सामग्री मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। इसी तरह से झंझरी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय इमरती विशेन, प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर तरहर, बेलसर के प्राथमिक विद्यालय बकौली पुरवा व लंबरदार पुरवा, पंडरी कृपाल के प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा माफी व मुंडेरवा कला के साथ ही 14 स्कूलों में टीम ने जांच की थी। इनमें कमियां पाई गई थी। तत्कालीन बीएसए ने जवाब तलब किया था लेकिन, अधिकतर ने पत्र का जवाब नहीं दिया है।

वित्तीय अनियमितता में फंसे 14 प्रधानाध्यापक, लगे यह आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link