Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 10, 2021

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का ब्लाकों में तबादला 20 के बाद

 * आनलाइन लिया जायेगा आवेदन

* विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या और दूरी पर रहेगी नजरः विजय किरन आनंद

* ब्लाक स्तरीय तबादले से दो लाख से अधिक शिक्षक होंगे लाभान्वित

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का ब्लाकों में तबादला 20 के बाद


प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लाखों शिक्षक–शिक्षिकाओं के लिए खुशखबरी है कि उनका जिले के अंदर तबादला (एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में) २० जुलाई के बाद होने जा रहा है।इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरूहो गयी है।तबादले के लिए शिक्षक–शिक्षिकाओं से आनलाइन आवेदन लिया जायेगा और प्रक्रिया पूरी करके एक माह के भीतर शिक्षकों का तबादला उनके पसन्द के ब्लाकों में कर दिया जायेगा।इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या और दूरी पर भी नजर रखी जायेगी जिससे कि किसी भी विद्यालय में शिक्षकों की संख्या अधिक न हो सके और न ही वह अपने घर से अधिक दूरी के विद्यालयों में नियुक्ति पा सके जिससे कि शिक्षण कार्यप्रभावित हो। ब्लाक स्तरीय तबादले से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के दो लाख से अधिक शिक्षक–शिक्षिकाओं को लाभ मिलेगा और वह अपने घर के पास के विद्यालयों में नियुक्ति पा सकेंगे। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि ब्लाक स्तरीय तबादले आनलाइन होंगे।तबादले के लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा। तबादले के लिएआनलाइन आवेदन न आने पर कोई तबादला नहीं होगा।आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाायेगे और निरस्त कर दिये जायेंगे

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का ब्लाकों में तबादला 20 के बाद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link