Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, July 19, 2021

एसएससी ने निकाली 25,271 पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती, यह है पदों का ब्योरा

 प्रयागराज : कोरोना काल के निराशा भरे माहौल में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। एसएससी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी यानी जनरल ड्यूटी की हजारों पदों की भर्ती निकाली है। कांस्टेबल जीडी के जरिये बीएसएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, एसएसएफ व असम राइफल्स में 25,271 पदों की भर्ती की जाएगी। इसमें महिलाओं के 2,847 व पुरुषों के 22,424 पद निर्धारित हैं। भर्ती को शीघ्र निस्तारित करने के लिए आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थियों को एसएससी की वेबसाइट में आनलाइन आवेदन करना होगा।

एसएससी ने निकाली 25,271 पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती, यह है पदों का ब्योरा


आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। अभ्यर्थियों की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी।इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व मेडिकल टेस्ट कराकर चयन किया जाएगा।



यह है पदों का ब्योरा


• बीएसएफ में 6413 पुरुष, 1132 महिला ।


●सीआइएसएफ में 7610 पुरुष, 854 महिला ।


• एसएसबी में 3806 पुरुष ।


• आइटीबीपी में 1216 पुरुष व 215 महिला ।


• असम राइफल्स में 3185 पुरुष व छह सौ महिला ।


• एसएसएफ में 194 पुरुष व 46 महिला



यह है खास


• 31 अगस्त आनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख


• दो सितंबर आनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख |


• चार सितंबर आफ लाइन चालान जमा करने की अंतिम तारीख।


• सात सितंबर चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तारीख।

एसएससी ने निकाली 25,271 पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती, यह है पदों का ब्योरा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link