Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 25, 2021

सीआइएससीई बोर्ड:- बगैर परीक्षा के घोषित नतीजों में भी कई फेल

 नई दिल्ली: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने आइसीएसई (10वीं) और आइएससी (12वीं) कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। शनिवार को बोर्ड की वेबसाइट पर डाले गए नतीजों के मुताबिक 10वीं में 99.98 प्रतिशत और 12वीं 99.76 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। कोरोना के कारण इस साल भी मेरिट सूची जारी नहीं हुई।

सीआइएससीई बोर्ड:- बगैर परीक्षा के घोषित नतीजों में भी कई फेल


कोरोना के कारण इस साल आइसीएसई और आइएससी परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थीं, इसलिए इवैल्यूएशन पालिसी के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है। इसमें 2020 और 2021 में स्कूल में आयोजित टेस्ट और स्कूल द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा में दिए गए नंबरों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। जिन्होंने इन मापदंडों का पालन नहीं किया, उन्हें पास नहीं किया गया है। सीबीएसई की तरह ही सीआइएससीई भी मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट डिजीलाकर के जरिये छात्रों को मुहैया कराएगा। इस बार परीक्षा नहीं होने के कारण विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका का पुनरीक्षण नहीं करा सकते, लेकिन मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर उनकी आपत्तियों पर विचार होगा।



’>>10वीं में 99.98 और 12वीं 99.76 प्रतिशत छात्र हुए पास


’>>कोरोना के कारण इस बार नहीं जारी हुई मेरिट सूची


10वीं का परिणाम


परीक्षार्थी>>2,19,499


सफल>>2,19,454 (99.98 प्रतिशत)


गत वर्ष>>99.34 प्रतिशत


12वीं का परिणाम


परीक्षार्थी>>94,011


सफल>>93,781 (99.76 प्रतिशत)


गत वर्ष>>96.84 प्रतिशत

सीआइएससीई बोर्ड:- बगैर परीक्षा के घोषित नतीजों में भी कई फेल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link