Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, July 26, 2021

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए साक्षात्कार आज से

 लखनऊ : राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार 2021 के लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। आवेदन लेने के बाद जिला चयन समितियों ने उनकी जांच कराई। बेसिक शिक्षा विभाग ने 91 शिक्षकों की संस्तुति राज्य चयन समिति को की है। समिति सोमवार से इन शिक्षकों का प्रस्तुतीकरण देखकर साक्षात्कार लेगी।

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए साक्षात्कार आज से


शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने 31 मई को निर्देश दिया था कि राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन किया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक जून को आदेश जारी करके 10 जुलाई तक पोर्टल पर आनलाइन आवेदन मांगे। आवेदन पत्रों का पहले चरण में मूल्यांकन जिला स्तर पर किया गया। इसमें सही पाए गए 91 शिक्षकों की संस्तुति राज्य चयन समिति को की गई है। राज्य चयन समिति एक से 60 शिक्षकों का आनलाइन प्रस्तुतीकरण व साक्षात्कार 26 जुलाई को करेगी।

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए साक्षात्कार आज से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link