शिक्षक भर्ती 69000 की दूसरे चरण में 37666 पदों पर नियुक्ति शिक्षकों ने अपनी समस्या समाधान की मांग को लेकर आवाज बुलंद की| गुरुवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर बीएसए को मांग पत्र दिया और शीघ्र समाधान की मांग की|
अध्यापकों ने मांग पत्र देकर वेतन वृद्धि किए जाने जुलाई का वेतन दिए जाने, एरियर का भुगतान किए जाने की मांग की है| शिक्षकों ने कहा कि नियुक्ति के 6 माह बाद भी वेतन वृद्धि व पांच माह का एरियर भुगतान अब तक नहीं किया गया है |

