Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, July 6, 2021

गुणवत्तापूर्ण शिक्षण में शिक्षक अभिभावकों का भी सहयोग लें : बीएसए

 बहराइच : परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रयासरत है। कोरोनाकाल के चलते बच्चों के विद्यालयों में आने पर रोक है। ऐसे में आनलाइन शिक्षण के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। शिक्षक अभिभावकों का सहयोग लें। इससे शिक्षा में और सुधार आएगा। यह बात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्त ने कही।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षण में शिक्षक अभिभावकों का भी सहयोग लें : बीएसए



प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर समस्याओं से रूबरू कराया। जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक व जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया लंबित है। इसे जल्द पूरा कराया जाए। प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति न होने से लाभ नहीं मिल रहा है।


गुणवत्तापूर्ण शिक्षण में शिक्षक अभिभावकों का भी सहयोग लें : बीएसए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link