प्रतापगढ़। बीएसए कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने ब्लॉकों में स्थित बीआरसी पर तबादले के विरोध में बीएसए कार्यालय पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।
यूपी एजूकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और सचिव अभिषेक मिश्र के नेतृत्व में
कर्मचारियों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर विरोध किया। चेताया कि अगर सरकार ने अपने फैसले पर विचार नहीं किया, तो कर्मचारी सड़क पर उतरने को विवश होंगे। इस मौके पर हरिजीवन, नियाज अहमद, रोहिणी तिवारी, नीलेश सिंह, आनंद मिश्र, हरिओंकार बख्श सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

