Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 25, 2021

केंद्रीय विवि के साथ आइआइटी और एनआइटी के भरे जाएंगे शिक्षकों के खाली पद: शिक्षा मंत्रालय

 नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ आइआइटी व एनआइटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में भी शीर्ष के खाली पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षा मंत्रलय ने पहल तेज की है। साथ ही संकेत दिए हैं कि अगले डेढ़ से दो महीने के भीतर ऐसे सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के शीर्ष के खाली पड़े पदों को भर दिया जाएगा। मौजूदा समय में अकेले आइआइटी जैसे संस्थान में चेयरमैन के आठ व डायरेक्टर के पांच पद खाली पड़े हैं। वहीं एनआइटी में चेयरमैन के 21 और डायरेक्टर के पांच पद खाली हैं। इन संस्थानों में शिक्षकों के भी पद बड़ी संख्या में खाली हैं। हालांकि मंत्रलय का फोकस पहले शीर्ष पदों को भरने का है।



शिक्षा मंत्रलय में यह तेजी नए शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान के आने के बाद दिखाई दे रही है। उन्होंने जिम्मेदारी संभालने के 15 दिनों के भीतर ही 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया है। हालांकि, इसके बाद भी जेएनयू, डीयू, बीएचयू सहित 10 केंद्रीय विवि में कुलपति की नियुक्ति होनी है। इस पर भी तेजी से काम चल रहा है। मौजूदा समय में देश में 23 आइआइटी और 31 एनआइटी मौजूद हैं। वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या करीब 50 है।


’>>उच्च शिक्षण संस्थानों के शीर्ष खाली पदों को भरने के संकेत


’>>आइआइटी में चेयरमैन के आठ और डायरेक्टर के पांच पद खाली

केंद्रीय विवि के साथ आइआइटी और एनआइटी के भरे जाएंगे शिक्षकों के खाली पद: शिक्षा मंत्रालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link