उन्नाव। बीएसए के नंबर पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर बिछिया ब्लॉक के एक सहकर चतुर्थ कर्मचारी को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच बीईओ मुख्यालय को दी गई है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अगर तैनात सहचर कुवर प्रदीप सिंह ने बीएसए की कार्यशैली से नाराज हो कर उनके सीयूजी नंबर पर आपत्तिजनक भाषा शेली में मैसेज किए। इस पर बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया है। सहचर को औरस ब्लॉक संसाधन केन्द्र में संबद्ध कर दिया गया है जांच बीईओ मुख्यालय अजीत सिंह को दी गई है। जांच अधिकारी ने सहचर को आरोप पत्र जारी कर 15 दिनों के अंदर मांगा है। बीईओ ने बताया कि सहचर ने अन्य सेवा व व्यावसाय किया है इसलिए बहाल न होने तक जीवन निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा।