Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 18, 2021

परिषदीय स्कूल के गुरुजी अब जानेंगे कक्षा प्रबंधन

 प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को कक्षा प्रबंधन, विद्यार्थियों को बैठाने के सही क्रम, कक्षाओं को संसाधनों से परिपूर्ण बनाने के तौर तरीके भी बताए जाएंगे। रोचक प्रस्ताव बनाना सखाया जाएगा। यह प्रशिक्षण दीक्षा एप के जरिए आनलाइन होगा।


परिषदीय स्कूल के गुरुजी अब जानेंगे कक्षा प्रबंधन



समन्वयक प्रशिक्षण डा. विनोद मिश्र ने बताया कि परिषदीय स्कूलों के पठन पाठक को प्रभावी बनाने के हर उपाय किए जा रहे हैं। शिक्षकों के नवाचार पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक शिक्षक को शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग बेहतर ढंग से करना बताया जाए। मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षकों को उच्चतम प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षकों के साथ डायट के प्रधानाचार्य, बीएसए, खंड शिक्षाधिकारी, समन्वयक, अकादमिक रिसोर्स पर्सन, स्टेट रिसोर्स पर्सन, डायट मेंटर भी शामिल होंगे। समन्वयक प्रशिक्षण ने बताया कि 31 जुलाई तक चलेगा।

परिषदीय स्कूल के गुरुजी अब जानेंगे कक्षा प्रबंधन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link