(गोंडा) : परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व प्रधानों की बैठक गूगल मीट के माध्यम से हुई। इसमें ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में होने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य अपूर्ण हों वहां के प्रधानाध्यापक उसकी कार्ययोजना बनाकर ग्राम पंचायत की योजना में शामिल कराएं।
प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रधानों ने भी मिशन कायाकल्प को समझा और इसे पूरा कराने का आश्वासन दिया। मीटिंग में प्रधानाध्यापकों व प्रधानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

