Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 7, 2021

बेसिक में अब मोहल्ला पाठशाला, विद्यालयों के शिक्षक, प्रेरणा साथी व अभिभावकों की ली जाएगी मदद

 प्रयागराज : मिशन प्रेरणा को बेहतर बनाने की कवायद चल रहां है। विद्यार्थियों के लिए आनलाइन कक्षाएं भी जारी हैं। दूरदर्शन और स्वयंप्रभा के जरिए शैक्षणिक सामग्री प्रसारित हो रही है। इसी क्रम में अब मोहल्ला पाठशाला शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसमें विद्यालयों के शिक्षक, प्रेरणा साथी व अभिभावकों की भी मदद ली जाएगी।

बेसिक में अब मोहल्ला पाठशाला, विद्यालयों के शिक्षक, प्रेरणा साथी व अभिभावकों की ली जाएगी मदद


बेसिक शिक्षाघधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि ई पाठशाला का पांचवां चरण चल रहा है। इसमें कई बदलाव किए जा रहे हैं। अब स्कूलों के शिक्षक अपने आवंटित क्षेत्र के मोहल्ले या गांव में किसी स्थान पर पांच या दस बच्चों को इकटठा कर प्रेरणा साथी की मदद से पढ़ाएंग। स्थान का चयन बच्चों - व शिक्षकों की सहूलियत के अनुसार किया जा सकता है। गांव की चौपाल या पंचायत भवन के साथ किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कक्षाएं चलाई जा सकती हैं। इसमें अभिभावकों की भी मदद ली जाएगी। मोहल्ला पाठशाला में आने वाले विद्यार्थियों को दूर-दूर बैठाया जाएगा। यदि क्षत्र के गणमान्य लोग भी इस पाठशाला में बच्चों को पढ़ाना चाहें तो उनकी भी मदद ली जाएगी। मिशन प्रेरणा के तहत सभी स्कूलों में प्रेरणा साथी का चयन करना है। एक प्रेरणा साथी अधिकतम दस बच्चों को पढ़ाएंगे। वह विभाग की ओर से जारी शैक्षणिक सामग्री विद्यार्थियों को अपने मोबाइल के जरिए उपलब्ध कराएंगे।

बेसिक में अब मोहल्ला पाठशाला, विद्यालयों के शिक्षक, प्रेरणा साथी व अभिभावकों की ली जाएगी मदद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link