Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, July 27, 2021

क्या है लेवल सिस्टम जाने सांतवें वेतन आयोग की मंत्रिमंडल में

 लखनऊ। सांतवें वेतन आयोग की मंत्रिमंडल में मंजूरी के बाद लगातार इसके कई मुद्दों पर कर्मचारियों की ओर से असहमति जताई गयी है। अब सूत्रों से पता चला है कि सांतवें वेतन आयोग में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ग्रेड पे सिस्टम की जगह लेवल सिस्टम रखा है। केंद्र सरकार ने भी ग्रेड पे की जगह लेवल सिस्टम को ही मंजूरी दी है। इस बात को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। 



क्या है लेवल सिस्टम

- लेवल सिस्टम में न्यूनतम 2.57 और अधिकतम 2.81 के गुणांक को आधार मानकर मूल वेतन तय किया जाएगा। यह बात दीगर है कि केंद्रीय और राज्य के कर्मचारी संगठनों द्वारा न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये अर्थात 3.7 गुणांक की मांग की जा रही है।


- ग्रेड पे 1800 रुपये से 2800 रुपये ग्रेड पे पाने वाले कर्मचारियों को लेवल वन से लेवल पांच तक में रखा गया है। इनके मूल वेतन का निर्धारण 2.57 गुणांक के आधार पर किया जाएगा।


- ग्रेड पे 4200 रुपये से 5400 रुपये ग्रेड पे पाने वाले कर्मचारियों को लेवल छह से नौ तक में रखा गया है। इनके मूल वेतन का निर्धारण गुणांक 2.62 के आधार पर होगा।


- ग्रेड पे 5400 रुपये से ग्रेड पे 7600 रुपये वाले कर्मियों और अफसरों को लेवल 10 से लेवल 12 तक में रखा गया है। इनके मूल वेतन का निर्धारण 2.67 गुणांक के आधार पर होगा।


- ग्रेड पे 5400 रुपये को लेवल नौ व दस दोनों में ही रखा गया है। जिसके कारण लेवल नौ में ग्रेड पे 5400 रुपये पाने वाले कार्मिकों का मूल वेतन 53,100 रुपये और लेवल दस में ग्रेड पे 5400 रुपये पाने वाले कार्मिकों का मूल वेतन 56,100 रुपये निर्धारित होगा।


- इस तरह लेवल नौ के कार्मिकों को तीन हजार रुपये महीने का नुकसान उठाना होगा। ग्रेड पे 8700 रुपये पाने वाले कार्मिकों को लेवल 13 में रखा है। इनके मूल वेतन का निर्धारण 2.57 के गुणांक के आधार पर होगा। इनका मूल वेतन 1,18,500 रुपये होगा।


- ग्रेड पे 8900 रुपये वाले कार्मिकों को लेवल 13 ए में रखा गया है। इनके मूल वेतन का निर्धारण 2.67 गुणांक के आधार पर होगा। इनका मूल वेतन 1,31,100 रुपये होगा। वेतन विशेषज्ञ अखिलेश श्रीवास्तव कहते हैं कि लेवल 13 और 13 ए में रखे गए कार्मिकों का छठवें वेतन में ग्रेड पे में मात्र 200 रुपये का अंतर था। सातवें वेतन में यह बढ़कर 12,600 रुपये का हो गया है। इससे लेवल 13 के कार्मिकों को 12,600 रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना होगा।


- ग्रेड पे दस हजार रुपये ग्रेड पे वालों को लेवल 14 में रखा गया है। जिनके मूल वेतन का निर्धारण 2.72 के गुणांक के आधार पर होगा। वेतनमान 67 हजार रुपये एवं 75 हजार रुपये पाने वाले कार्मिकों के मूल वेतन निर्धारण के लिए भी 2.72 गुणांक होगा। इन्हें लेवल 15 व 16 में स्थान मिला है। फिक्स 80 हजार रुपये के लिए 2.81 गुणांक को लेवल 17 में और फिक्स 90 हजार रुपये के लिए 2.78 गुणांक लेवल 18 में रखा गया है।


इन्होने जताई नारजगी

अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के मजदूर संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक में केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को कर्मचारी विरोधी मानते हुए गलत ठहराया है। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय उप महासचिव एवं आरडीएसओ मजूदर संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक विजयवाड़ा में हुई थी। इसमें केंद्र सरकार सातवें वेतन आयोग की स्वीकृत पर चर्चा की। बदले में न्यनूतम मजदूरी न बढ़ाए जाने व एनपीएस समाप्त न किए जाने की कड़ी निंदा की गई।


सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा भारतीय मजदूर संघ को दिए गए आश्वासन के बावजूद सही दिशा में कदम नहीं उठाए गए तो आगामी 29 अगस्त को जेटली के आवास पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। न्यूनतम वेतन 24 हजार करने की मांग की : आरडीएसओ मजदूर संघ ने कर्मचारियों की मांगों के संबंध में एक ज्ञापन आरडीएसओ प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में न्यूनतम वेतन 18 से बढ़ाकर 24 हजार रुपए करने की मांग की 

क्या है लेवल सिस्टम जाने सांतवें वेतन आयोग की मंत्रिमंडल में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link