Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 4, 2021

UPTET NEWS/CTET NEWS: यूपीटेट और सीटीईटी न पास होने वाले छात्रों व पास छात्रो के लिए विशेष न्यूज़

 उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। बेरोजगार छात्र लगातार सरकार से भर्ती की मांग किए जा रहे हैं। सरकार भी एक बड़ी भर्ती निकालने के लिए ऐलान किया है। जल्द ही उसका विज्ञापन आने की संभावना है, बेरोजगार Primary Ka Master बनेगे, लेकिन एक सबसे बड़ी विवाद और समस्या सामने उन लोगों के लिए है जो लोग अभी तक UPTET पास नहीं है वे अभ्यर्थी काफी बेचैन है उनका विचार है कि पहले UPTET का फॉर्म आए उसके बाद ही भर्ती का विज्ञापन निकले लेकिन यदि यूपीटेट का फॉर्म नहीं आता है और भर्ती निकल जाती है तो उन बेरोजगारों का बहुत बड़ा नुकसान होगा जो अब तक यूपीटेट पास नहीं किए हैं। उन छात्रों का भी बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है जो D.El.Ed और बीएड के छात्र अभी जो हाल ही में पास होने वाले हैं और पास होने के बाद टेट की परीक्षा देकर यूपी टेट पास होकर भर्ती में शामिल होने को आतुर होंगे,  





लेकिन इसी समय बिना यूपी टेट का फॉर्म आए भर्ती निकल जाती है तो जो छात्र यूपी टेट पास नहीं है, उन छात्रों उन छात्रों के हाथ से सुनहरा मौका निकल जाएगा । टेट पास छात्रो की नजर से देखा जाये तो यदि TET का फॉर्म नहीं आता है और भर्ती निकलती है तो जो अब तक के पास छात्र है उन की भीड़ भर्ती में कम होगी क्योंकि नए छात्र जो TET पास नहीं है वह इस भर्ती में शामिल ही नहीं हो पाएंगे जिसकी वजह से जो जो छात्र पहले से पास है उनके लिए भी नौकरी पाने का सुनहरा मौका होगा क्योंकि भर्ती में ज्यादा भीड़ नहीं होगी

UPTET NEWS/CTET NEWS: यूपीटेट और सीटीईटी न पास होने वाले छात्रों व पास छात्रो के लिए विशेष न्यूज़ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link