प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी 2016 सामाजिक विज्ञान और कला के चयनित अभ्यर्थियों को पांच साल बाद भी नियुक्ति नहीं मिल पाई है। अंतिम परिणाम में सफल होने के बाद भी कॉलेज आवंटन न होने से परेशान अभ्यर्थी एक सितंबर से आंदोलन करेंगे। इसके लिए सोमवार को अभ्यर्थियों ने शहर की कई डेलीगेसियों में जनसंपर्क कर आंदोलन के लिए समर्थन जुटाया। अभ्यर्थियों ने नुक्कड़ सभा भी की। अल्लापुर इलाके में नेता चौराहा एवं लेबर चौराहे पर हुई सभा को संबोधित करते हुए मृत्युंजय सिंह ने कहा कि चयन बोर्ड सामाजिक विज्ञान और कला में चयनित अभ्यर्थियों के साथ बहुत सौतेला व्यवहार कर रहा है। सलोरी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राजेश यादव ने कहा है कि चयन बोर्ड अध्यक्ष सामाजिक विज्ञान और कला के चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन को रोककर टीजीटी और पीजीटी 2024 की भर्ती को पूरा करने में लगे हैं। इस मौके पर संदीप सिंह, राम कृष्ण शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, श्याम सुंदर मिश्रा, डॉ.रमेश यादव, प्रदीप पाठक, संजीब नारायण आदि चयनित छात्र उपस्थित रहे। ब्यूरो

