Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, September 19, 2021

01 लाख छात्रों को गांधी जयंती के मौके पर मिलेगी छात्रवृत्ति

 लखनऊ:- सरकार चुनावी वर्ष में अधिक से अधिक जरूरतमंद छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति देने की तैयारी में जुट गई है। इसी के तहत पहले चरण में दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन एक लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद छात्रवृत्ति वितरित कर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।



सरकार ने समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को अधिक से अधिक छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति देने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति की संशोधित समय सारणी भी जारी कर दी है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्रएं छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन कर सकें। संशोधित समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति के मास्टर डाटा बेस में शामिल होने के लिए शिक्षण संस्थान अब 27 सितंबर तक अपनी सूचनाएं अपलोड कर सकेंगे। अभी तक इसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त थी। इस वर्ष परिणाम विलंब से आने के कारण बहुत सारे शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति के लिए मास्टर डाटा में अपनी सूचनाएं अपलोड नहीं कर पाए थे।

01 लाख छात्रों को गांधी जयंती के मौके पर मिलेगी छात्रवृत्ति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link