Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, September 18, 2021

लखनऊ : शिक्षक खुद गिरोह बनाकर जाली दस्तावेजों व साल्वर गैंग की मदद से कर रहे बड़ा खेल फर्जी दस्तावेजों के जरिये 100 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, तीन गिरफ्तार:- एसटीएफ ने किया गिरोह का पर्दाफाश, सरगना भी फर्जी शिक्षक

खुद फर्जी तरीके से शिक्षक बना। इसके बाद फर्जी डिग्री पर शिक्षक बनाने की पाठशाला शुरू कर दी। गिरोह का मास्टर माइंड शिकोहाबाद में तैनात शिक्षक है। उसने सैकड़ों लोगों की फर्जी डिग्री पर नौकरी दिलाई। जब परीक्षा लेने वाली संस्थाओं ने सख्ती शुरू की तो जालसाजी का दूसरा अध्याय शुरू कर दिया। उसने टीजीटी, पीजीटी व टीईटी की परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर से सांठ-गांठ कर लिया। फिर कई लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी दिलानी शुरू कर दी। इस गिरोह का पर्दाफाश शुक्रवार को एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला की टीम ने किया। गिरोह के मास्टर माइंड सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कई फर्जी डिग्री, अहम दस्तावेज और नकदी बरामद हुई है। 

एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला की टीम ने शुक्रवार सुबह विभूतिखंड थानाक्षेत्र के पिकप भवन तिराहे के पास से एक जालसाज गिरोह को दबोचा। गिरोह फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति कराने, टीजीटी, पीजीटी व टीईटी परीक्षा में पास कराने का ठेका लेता था। इसके बदले में लाखो रुपये की वसूली की जाती थी। एसटीएफ गिरफ्त में आया गिरोह का मास्टर माइंड फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के भांडरी निवासी राम निवास उर्फ राम भईया है। वह खुद जूनियर हाईस्कूल में फर्जी तरीके से शिक्षक नियुक्त है। 



इसके अलावा बिहार के गया स्थित चितरंजनपुर का संजय सिंह जो डाटा साफ्ट कंप्यूटर सर्विसेज प्रा. लि. कंपनी का प्रोडक्शन मैनेजर  और आगरा के सिकंदरा का रविन्द्र कुमार उर्फ  रवि शामिल है। रवि वर्तमान में देवरिया के भाटपाररानी में रहता है। वह फर्जी तरीके शिक्षक के रुप में बनकटा में तैनात है। एसटीएफ के मुताबिक तीनों आरोपी शिक्षकों की नियुक्ति व साल्वर गिरोह, परीक्षाकेंद्र का मैनेजमेंट व प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम तैयार करने वाली कंपनी से सांठ-गांठ कर टीजीटी व पीजीटी व टीईटी के माध्यम से भर्ती कराने का काम करते हैं। उनके इस काम में प्रयागराज स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के कुछ कर्मचारियों द्वारा मदद की जाती है।



लखनऊ : शिक्षक खुद गिरोह बनाकर जाली दस्तावेजों व साल्वर गैंग की मदद से कर रहे बड़ा खेल फर्जी दस्तावेजों के जरिये 100 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, तीन गिरफ्तार:- एसटीएफ ने किया गिरोह का पर्दाफाश, सरगना भी फर्जी शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link