17 प्राथमिक और छह पूर्व माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन होंगे ध्वस्त
मंझनपुर। परिषदीय स्कूलों को सुविधाओं से लैस करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग करीब 23 जर्जर स्कूलों के भवनों को ध्वस्त कराकर नए भवन का निर्माण कराएगा। प्रस्ताव तैयार होने के बाद शासन से नए भवन निर्माण की अनुमति मांगते हुए धन आवंटन करने का अनुरोध किया गया है।
कोविड संक्रमण काल के बाद बेसिक शिक्षा विभाग जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों के भवन की स्थिति का आकलन कराया तो 23 स्कूल भवनों के जर्जर होने की पुष्टि हुई। जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने लोक निर्माण विभाग से मूल्यांकन कराकर भवनों की नीलामी कराते हुए प्राप्त राशि को विभाग के खाते में जमा कराने का निर्देश सभी बीईओ को दिया है। मूल्यांकन के बाद नए भवन निर्माण के लिए स्थानीय दर पर अनुमानित लागत तैयार कराकर शासन को भेजकर धन आवंटन की मांग की गई है। शासन से निर्माण की मंजूरी मिलने तथा धन आवंटन होने के बाद विभाग मानक के अनुसार निर्माण कार्य पूरा कराएगा।
अतिरिक्त कक्षों में हो रही पढ़ाई मंझनपुर। जिले में 23 परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को निर्मित अतिरिक्त कक्षों में पढ़ाया जा रहा है। जर्जर भवन गिरने से कोई अनहोनी न हो, इसके लिए बीईओ व प्रधानाध्यापक को किसी भी हाल में जर्जर भवनों के पास बच्चों को नहीं जाने देने तथा शिक्षण कार्य नहीं करने का निर्देश दिया गया है। 3.86 लाख की भेजी डिमांड मंझनपुर बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक निर्माण वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में जर्जर 17 प्राथमिक स्कूल निर्माण के लिए प्रति स्कूल करीब 11.42 लाख रुपये की दर से एक करोड़ 94 लाख 14 हजार रुपये तो छह उच्च प्राथमिक स्कूल के लिए 19.08 लाख रुपये की दर से एक करोड़ 14 लाख 48 हजार का प्रस्ताव शासन को भेजते हुए तीन करोड़ 86 लाख दो हजार रुपये की डिमांड की गई है। अधिकांश स्कूलों की मूल्यांकन के अनुसार नीलामी कराने के बाद प्राप्त धनराशि स्कूल के खाते में जमा करा दी गई है।