Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, September 16, 2021

जेईई एडवांस: कटआफ जारी, 20 तक करें रजिस्ट्रेशन

 नई दिल्ली : आइआइटी में दाखिले से जुड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा-एडवांस (जेईई एडवांस) के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को कटआफ जारी कर दिया। सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम कटआफ 87.89 परसेंटलाइल है। जेईई एंडवास के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। जेईई एडवांस का आयोजन तीन अक्टूबर को प्रस्तावित है।



जेईई एडवांस परीक्षा कराने वाली नोडल एजेंसी आइआइटी खडगपुर ने इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन का एक नया कार्यक्रम भी जारी किया है। इस दौरान छात्र 15 से 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। साथ ही 21 सितंबर तक वह फीस भी जमा कर सकेंगे। जेईई एडवांस में लगभग ढाई लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन के लिए पहले भी दो बार कार्यक्रम जारी किया गया था। परंतु, समय पर जेईई मेन के चौथे सत्र का रिजल्ट नहीं घोषित होने से इसे टालना पड़ा था। उधर, इंजीनियरिंग में दाखिल के लिए इस वर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई-मेन) में रिकार्ड 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया और 18 उम्मीदवारों ने शीर्ष रैंक साझा की है। परिणाम मंगलवार की देर रात जारी किया गया और अचानक बोझ बढ़ने से कुछ घंटों के लिए वेबसाइट ने काम करना ही बंद कर दिया। जेईई मेन में प्रथम रैंक प्राप्त करने वालों में गौरव दास (कर्नाटक), वैभव विशाल (बिहार), डी वेंकट पनीश (आंध्र प्रदेश) शामिल हैं। शीर्ष रैंक प्राप्त करने वालों में रुचिर बंसल एवं काव्या चोपड़ा (दिल्ली), अमिया सिंघल और पाल अग्रवाल (उप्र), कोम्मा शरण्या एवं ज्वायसुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना), और के राहुल नायडु (आंध्र प्रदेश) शामिल हैं।


’>>रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 21 सितंबर


’>>तीन अक्टूबर को होगी परीक्षा, सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम कटआफ 87.89 परसेंटलाइल

Primarykamaster news, update-marts, uptetnews, basic education department, primary ka master, updatemart news, primary ka master latest news

जेईई एडवांस: कटआफ जारी, 20 तक करें रजिस्ट्रेशन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link