बेसिक शिक्षा विभाग में 36 शिक्षक ऐसे चिन्हित किए गए जो सालों से स्कूल नहीं जा रहे, शिक्षकों को नोटिस
कई सालों तक लगातार गायब रहे। इन शिक्षकों के बारे में खंड शिक्षा अधिकारियों ने रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को भेजी। इनमें से 20 शिक्षकों की सेवा पहले ही समाप्त की जा चुकी है। अब 11 शिक्षक ऐसे हैं जो इसके बाद भी नहीं आए तो अब बीएसए ने इनको अन्तिम नोटिस जारी की है
बीएसए ने बताया कि इन शिक्षकों को पहले ही दो-तीन नोटिसें जारी की गई थी, लेकिन इन शिक्षकों ने न तो नोटिसों का जवाब और न ही कार्यालय आए। अब इन शिक्षकों को अन्तिम नोटिस जारी की गई है, सेवा समाप्त होने के बाद इन शिक्षकों की सीटें रिक्त हो जाएंगी

