प्रयागराज। संगम पर स्नान के समय गंगा में डूबे शिक्षक पवन कुमार गुप्ता का शव बुधवार को मिल गया। एनडीआरएफ की टीम ने 40 किलोमीटर दूर सिरसा से शव बरामद किया। गोताखोरों के साथ साथ घर वाले भी शिक्षक का शव ढूंढ रहे थे।
गॉडा के रहने वाले शिक्षक पवन कुमार गुप्ता ाइर ॥ [र ब्लाक स्थित प्राइमरी स्कूल में थे। रविवार को वह अपने परिवार वालों के साथ गंगा स्नान को गए थे। स्नान के वक्त उनका पैर फिसला और वह डूब गए। इसके बाद उनका शव नहीं मिल सका था। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम शव को लगातार ढूंढ रही थी। वाराणसी से आई एनडीआरएफ की टीम मंगलवार को शव खोजने के लिए लगाई गई। टीम ने विभिन्न आधुनिक तकनीकों के सहारे शव की खोजबीन शुरू की। बुधवार को घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर सिरसा से शव बरामद हो गया। पुलिस ने घर वालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

