Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, September 18, 2021

68500 जिला आवंटन केस अपडेट-विकास विकल & टीम

 *नमस्कार साथियों* 🙏🏽


सिंगल बेंच से जिला आवंटन पीड़ित MRC साथियों को न्याय मिला था , जनरल एवम् अन्य साथियों को न्याय नहीं मिल पाया था जिसके लिए डबल बेंच में लड़ाई लड़नी पड़ी ।



क्योंकि सरकार की मंशा स्पष्ट थी कि वह बार-बार आवंटन नहीं करेगी जो भी करेगी एक बार ही करेगी।


अंततः जैसा हम चाहते थे न्यायालय ने शुरू से लेकर आखिर तक न्यायालय की शरण में रहे पीड़ित साथियों के पक्ष में निर्णय दे ही दिया है।


जिस प्रकार से टीम ने आप सबके सहयोग से न्यायालय में धैर्यपूर्ण लड़ाई लड़ी एवम् जीत हासिल की है उसी प्रकार आदेश के अनुपालन के लिए भी टीम लड़ाई लड़ेगी।


भरोसा रखे नए सत्र से आप सब लोग घर होंगे ! क्योंकि हम आदेश का अनुपालन जमीनी स्तर पर कराएंगे अन्य लोगों की तरह केवल सोशल मीडिया पर नहीं !


सुनने में आया है कि कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं तो उन्हें सलाह है सुप्रीम कोर्ट जाने से अच्छा है कि वो लोग प्रॉपर चैनल से लड़ाई लड़े हो सकता भविष्य में उन्हे भी कुछ मिल जाए !


क्योंकि इस केस के आदेश अनुसार सुप्रीम से कुछ मिलने वाला नही है।


बाकि उनकी मर्जी क्योंकि छोड़ेंगे हम भी नही।


 *नोट:*

आप लोग अभी प्रत्यावेदन को लेकर कोई जल्दबाजी ना करें क्योंकि हो सकता सरकार विज्ञप्ति प्रकाशित करे और अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तब भी हमारे पास प्रत्यावेदन भेजने के लिए पर्याप्त समय है।


हम एक हफ्ता ओर इंतजार करेंगे उसके बाद सभी लोगों को प्रत्यावेदन का विधिक प्रारूप उपलब्ध करा दिया जाएगा एवम् तब आप लोग अपना- अपना प्रत्यावेदन जमा कर देना।


तब तक आप लोग अपनी -अपनी याचिका संख्या , सिंगल बेंच रिट या डबल बेंच अपील की कॉपी अपने पास एकत्रित कर लें ।


कुछ लोगो के नाम ,एड्रेस एवम् रजिस्ट्रेशन नंबर में संशोधन होना है उन्हे भी आज शाम सूचना दे दी जाएगी।

इसलिए आप लोग अनावश्यक रूप से परेशान ना हो एवं टीम को अपना कार्य करने दे जब आपको कुछ करना होगा तो सार्वजनिक रूप से पोस्ट के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जाएगा ।

तब तक मस्त रहें व्यस्त रहें!

अफवाहों से बचे रहे !

अगर किसी साथी को कोई समस्या है तो वह हमे व्यक्तिगत मैसेज कर सूचित करे।


जिला आवंटन पीड़ित 

 *विकास विकल & टीम* 


विकास विकल - 9634220781

अमित शेखर भारद्वाज- 9760708139

68500 जिला आवंटन केस अपडेट-विकास विकल & टीम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link