Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, September 18, 2021

BED Counseling 2021:- बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 के लिए लगभग 8000 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराया, 25 सितंबर को होगा पहला सीट आवंटन

 लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 में दाखिले के लिए मुख्य काउंसिलिंग के पहले चरण की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। पहले दिन एक से 75,000 रैंक तक में से शाम पांच बजे तक 7,938 अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया।



राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों के अंतर्गत 2,477 राजकीय, सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में बीएड में दाखिले के लिए आवंटित सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। इनमें 7,830 सीटें विश्वविद्यालय, राजकीय, सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की हैं, जबकि 2,27,180 सीटें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की हैं। पहले चरण के पंजीकरण शुरू हो गए हैं।


25 सितंबर को पहला सीट आवंटन

काउंसिलिंग के पंजीकरण के लिए 750 रुपये शुल्क है। पहले चरण का सीट आवंटन 25 सितंबर को होगा। 26 से 29 सितंबर तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी। उसके बाद दूसरे चरण में 75,001 से दो लाख रैंक तक और पहले चरण के छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 25 सितंबर से शुरू होंगे।

BED Counseling 2021:- बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 के लिए लगभग 8000 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराया, 25 सितंबर को होगा पहला सीट आवंटन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link