लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से चल रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 23 के पहले चरण की काउंसिलिंग के के लिए अभ्यर्थी 23 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग मंगलवार से 24 सितंबर तक की जा सकेगी। 25 को सीट आवंटन होगा। 26 से 29 तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी।
Primary Ka Master Latest Updates👇
Home
› BEd Entrance Exam 2021:- आज से बीएड में प्रवेश के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू

