उप प्रधानाचार्य ने छात्र को प्लास्टिक के पाइप से पीटा
लखनऊ। तेलीबाग के गांधीनगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र को उप प्रधानाचार्य ने प्लास्टिक के पाइप से पीट दिया। इससे छात्र घायल हो गया। मामले में छात्र के परिवारीजनों ने स्कूल प्रशासन से शिकायत की। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई की जगह घरवालों पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने पीजीआई थाने में तहरीर दी। पुलिस ने छात्र का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्र के पिता ने पीजीआई पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 वर्षीय बेटा नेशनल पब्लिक स्कूल में 10वीं का उससे पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच स्कूल के उप प्रधानाचार्य व अध्यापक आशीष कुमार वहां पहुंच गये।
छात्र ने बताया कि उपप्रधानाचार्य ने उससे नाम पूछा। जैसे ही उसने अपना नाम बताया तो उप प्रधानाचार्य ने कहा कि नाम में ठाकुर क्यों लिखते हो, जबकि नाऊ हो। मैने कहा कि सर इस तरह न बोलिये। यह सुन शिक्षक ने फटकारना शुरू कर दिया। कमरे में ले जाकर प्लास्टिक के पाइप से पीटने लगे कई बार माफी मांगी, लेकिन मारना बंद नहीं किया। स्कूल छूटने के बाद एक घंटे तक बैठाए रखा। साथ ही सादे कागज पर दस्तखत करने के लिए दबाव बना रहे थे। बाद में घर पहुंचे छात्र ने घरवालों को सारी घटना बताई।

