देवरिया। आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में कार्यकर्ताओं की शिथिलता को मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन 5-5 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की कार्यप्रणाली की समीक्षा करें। किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दें।
उन्होंने कहा कि जनपद में बाल विकास विभाग व पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन दिवस, वृद्धि निगरानी, जागरूकता अभियान एवं अन्य सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र के लाभार्थियों को सूखा राशन, दाल व तेल आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा समस्त मुख्य सेविकाएं निर्धारित विवरण के अनुसार प्रतिदिन अपने सर्वे क्षेत्र व संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को आख्या उपलब्ध कराएंगे। निरीक्षण किये जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी मुख्य सेविका तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका के कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे। सीडीओ ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका सुबह 10 बजे से 12 बजे तक परियोजना कार्यालय पर उपस्थित होकर जन समस्याओं की सुनवाई व समाधान करेंगे। दोपहर 12 से दो बजे तक प्रत्येक दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

