Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 10, 2021

शिक्षा निदेशालय का दक्षिणी गेट बंद, बंदिशों में पूर्वी खुलेगा

 प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर खुलने वाले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का दक्षिणी गेट अब अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा। निदेशालय में प्रवेश और निकास अब सिर्फ पूर्वी गेट (महालेखाकार कार्यालय की ओर खुलने वाला) से होगा। यह गेट सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक खुलेगा। उसके बाद बंद कर दिया जाएगा, जो फिर शाम को छह बजे आधे घंटे के लिए खुलेगा। इसके बीच के समय में आगंतुक को गेट पर रखे रजिस्टर में मिलने वाले का नाम व काम लिखने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। यह आदेश अपर शिक्षा निदेशक (एडी) माध्यमिक डा. महेंद्र देव ने गुरुवार को जारी किया।

शिक्षा निदेशालय का दक्षिणी गेट बंद, बंदिशों में पूर्वी खुलेगा


माध्यमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में उच्च शिक्षा निदेशालय, बेसिक शिक्षा निदेशालय का परिसर भी है। एजी आफिस का गोदाम भी बना हुआ है। कहा था कि निदेशालय प्रांगण में शाम को सात बजे के बाद बाहरी अराजकतत्व इकट्टा होकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। ऐसे में परिसर में कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने नई व्यवस्था लागू कर दी। नई व्यवस्था में पूर्वी गेट पर रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें आगंतुक का नाम, मोबाइल नंबर, जिससे मिलना है उसका नाम अंकित करेंगे। कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो तस्दीक के बाद आने-जाने देंगे।

शिक्षा निदेशालय का दक्षिणी गेट बंद, बंदिशों में पूर्वी खुलेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link