Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, September 11, 2021

उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी व डिग्री कालेजों के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी, अब सेमेस्टर, वार्षिक व अर्ध वार्षिक परीक्षाएं अनिवार्य

 उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अब सेमेस्टर, वार्षिक व अर्ध वार्षिक परीक्षाएं कराना अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने यह कदम कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उठाया है। ये इम्तिहान होने से विषम स्थिति में छात्र-छात्राओं को प्रोन्नति देने में सहूलियत रहेगी। निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना या फिर अन्य वजह से शिक्षण दिवस कम हो रहे हैं तो शिक्षक अतिरिक्त कक्षाएं या आनलाइन पढ़ाई कराकर सत्र नियमित कराएं।



उच्च शिक्षा की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने निदेशक उच्च शिक्षा, कुलसचिव राज्य विश्वविद्यालय व कुलपति निजी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार पढ़ाई व परीक्षाएं कराएं। छात्रों को उच्च शिक्षा की डिजिटल लाइब्रेरी व अन्य आनलाइन माध्यमों से अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें, ताकि कम समय में शिक्षण पूरा हो सके। कार्यरत शिक्षक व कर्मचारी के निधन पर ही शोकसभाएं अपरान्ह तीन बजे से होंगी। तीन बजे तक कक्षाएं चलाई जाएं। अगला शैक्षिक सत्र 22 अगस्त 2022 से शुरू होगा। नए छात्रों की पढ़ाई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत होगी।


शीतावकाश हो सकता निरस्त, गर्मी में बुलाए जाएंगे शिक्षक : अपर मुख्य सचिव ने लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण संस्थान लंबे समय तक बंद रहे, इससे सत्र अनियमित हो गया है। इसे नियमित करने के लिए छात्र हित में सत्र सामान्य होने तक विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में शीतावकाश निरस्त किया जा सकता है। जरूरत के हिसाब से 15-15 दिन का ग्रीष्मावकाश देते हुए दो बार में आधे-आधे शिक्षकों को शिक्षण संस्थान बुलाया जा सकता है। 31 मार्च 2023 सत्र नियमित होने तक शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मियों को बहुत जरूरी होने पर ही लंबा अवकाश मिलेगा। इसमें मातृत्व अवकाश शामिल नहीं है।



समय सारिणी


स्नातक में प्रवेश वाले...


प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पूरा, शिक्षण कार्य शुरू : 13 सितंबर

मिड टर्म परीक्षा : एक नवंबर से 10 दिसंबर तक

पहले सेमेस्टर का शिक्षण कार्य पूरा : 22 जनवरी 2022

प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा : 24 जनवरी से 28 फरवरी तक

द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू : एक मार्च

मिड टर्म परीक्षा : मई

दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी : 30 जून

दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा : एक जुलाई से तीन अगस्त तक

अध्ययनरत वार्षिक प्रणाली के छात्र...



प्रवेश प्रक्रिया पूरी व पढ़ाई शुरू : 13 सितंबर

प्रथम टर्म परीक्षा : एक नवंबर से 10 दिसंबर तक

द्वितीय टर्म परीक्षा : फरवरी 2022

शिक्षण कार्य पूरा : 31 मई

वार्षिक परीक्षा : एक जून से 15 जुलाई तक

अध्ययनरत सेमेस्टर प्रणाली के छात्र...


प्रवेश पूरा, पढ़ाई शुरू : 13 सितंबर

अर्ध वार्षिक परीक्षाएं : एक नवंबर से दस दिसंबर

सेमेस्टर का शिक्षण कार्य पूरा : 22 जनवरी 2022

सेमेस्टर परीक्षा : 24 जनवरी से 28 फरवरी तक

सह सेमेस्टर


शिक्षण कार्य शुरू : एक मार्च

अर्ध वार्षिक परीक्षाएं : मई

सेमेस्टर का शिक्षण पूरा : 30 जून

सेमेस्टर प्रणाली की परीक्षाएं : एक जुलाई से तीन अगस्त तक

परिणाम घोषित : 20 अगस्त

उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी व डिग्री कालेजों के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी, अब सेमेस्टर, वार्षिक व अर्ध वार्षिक परीक्षाएं अनिवार्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

taboola

Social media link