Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 17, 2021

उप शिक्षा निदेशक ने विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

परसा उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को बढ़नी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ढेबरुआ कंपोजिट विद्यालय पकड़ीहवा का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय ढेबरुआ में दोपहर एक बजे पहुंचकर विद्यालय प्रधानाध्यापक निसार अहमद से डीसीएफ डाटा कैपचर फॉर्मेट में भरी गई ऑनलाइन सूचना की स्थलीय जानकारी ली। विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं और कायाकल्प के तहत हुए कार्यों को परिसर व सभी कमरों में जाकर देखा। विद्युतीकरण, मल्टीपल हैंडवाश आदि को देखते हुए अन्य आवश्यक अपूर्ण कार्यों को कराने का आश्वासन दिया। उपशिक्षा निदेशक ने कक्षाओं में पढ़ा रहे शिक्षकों और पढ़ रहे विद्यार्थियों के बीच जाकर सवाल किए। 



साफ सुथरे विद्यालय परिवेश के बीच एक छोर पर विद्यालय किचेन और मल्टीपल हैंडवाश के पास वर्षों से सड़ रहे थाने के जर्जर ट्रक को थानाध्यक्ष ढेबरुआ से मिलकर हटवाने के लिए उन्होंने पहल की। निरीक्षण के समय साथ में रहे डायट प्रवक्ता मनीष कुमार यादव ने शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के तहत संचालित गतिविधियों पर चर्चा कर शिक्षण तकनीक विधियों को अपनाने और कोरोना काल के चलते काफी समय बाद आने वाले विद्यार्थियों के साथ उनका शैक्षिक स्तर मूल्यांकन करते हुए शिक्षण कार्य करने की सलाह दी।

उप शिक्षा निदेशक ने विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link