Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, September 2, 2021

यूपी में नई शिक्षक भर्ती की मांग की लेकर गरजे बेरोजगार, पुलिस ने उठाया

प्रयागराज: नई शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे प्रशिक्षु बेरोजगार युवाओं ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर हुंकार भरी। पुलिस से नोकझोंक के बीच कहा कि डीएलएड प्रशिक्षु, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास बीएड अभ्यर्थी बेरोजगार हैं और सरकार नई भर्ती नहीं निकाल रही है। अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से मिलने की मांग कर रहे थे। उनके न मिलने पर डीएम को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट की ओर पैदल रवाना हुए तो पुलिस ने बैंक रोड से हिरासत में ले दिया। पुलिस लाइन ले जाकर मुचलके पर छोड़ा गया।

यूपी में नई शिक्षक भर्ती की मांग की लेकर गरजे बेरोजगार, पुलिस ने उठाया


डीएलएड प्रशिक्षु विनोद पटेल ने बताया कि दो वर्ष से प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी नहीं की। आरटीआइ की सूचना के अनुसार 1.70 लाख पद खाली हैं। रजत सिंह, रामानुज दुबे, पंकज मिश्र, प्रियंका, प्रिया सिंह आदि का कहना था कि प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर स्वीकार किया था कि 51,112 पद अभी रिक्त हैं। विनोद पटेल एवं रजत सिंह ने बताया कि गुरुवार को सचिव से वार्ता को बुलाया गया है।

यूपी में नई शिक्षक भर्ती की मांग की लेकर गरजे बेरोजगार, पुलिस ने उठाया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link