सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के पद पर नियुक्ति के लिए केंद्र को आठ नामों की सिफारिश की है। इनमें कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल का भी नाम है। जस्टिस बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है।
कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल हाल में पश्चिम बंगाल में निर्णयों के कारण चर्चा में रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कॉलेजियम की बैठक में पांच मुख्य न्यायाधीशों और उच्च न्यायालयों के 28 अन्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिशें की गई। कॉलेजियम ने इलाहाबाद, कलकत्ता, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, मेघालय, गुजरात और मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के लिए न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश करने का फैसला किया है।

