नई अंशदान पेंशन योजना के अन्तर्गत नियुक्त परिषदीय / अशासकीय शिक्षको / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान आंवटन के संबंध में।
अतः आप सभी कृपया अपने अपने शिक्षा क्षेत्रों के जिन अध्यापकों के प्रान नम्बर का आंवटन नहीं हुआ है उनके फार्म पूर्ण कराकर दो प्रति में समस्त संलग्नक सहित यथाशीघ्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करे जिससे प्रान आंवटन के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

